ताजासमाचार

प्रदेश हलचल की खबर का असर, बेशकीमती सरकारी जमीन पर चली जेसीबी, अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त करवाई शासकीय जमीन, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 11, 2025, 9:01 pm Prasasanik

नीमच जिले के रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रदेश हलचल की खबर का असर देखने को मिला। जहां पर वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित प्रभाव से आज नायब तहसीलदार गिरदावर सहित पटवारी और नपा अमले ने मौके पर पहुंचकर 8 बीघा बेशकीमती जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए शासकीय जमीन को मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई।

दरअसल रतनगढ़ नगर के घाट के ऊपर मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर इसकी खरीद फरोख्त की जा रही थी। जिसको लेकर कलेक्टर हिमांशु

विज्ञापन
Advertisement
चंद्रा और तत्कालीन एसडीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद मौका पंचनामा रिपोर्ट मंगवाई गई और त्वरित प्रभाव से नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने प्रकरण में बेदखली आदेश जारी किए और मौके पर मुबारक हुसैन का अवैध अतिक्रमण पाया गया।

बेदखली आदेश जारी होने के बाद भी रतनगढ़ प्रशासन अवैध अतिक्रमानताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हुए मूकदर्शक बना हुआ था, जिसको लेकर प्रदेश हलचल ने बीते कल प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया और मामला कलेक्टर से लगाकर एसडीएम के संज्ञान में आया। इसके बाद आज कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसडीएम प्रीति संघवी के निर्देशों पर नायब तहसीलदार

विज्ञापन
Advertisement
शत्रुघ्न चतुर्वेदी, गिरदावर नरेश सागर और पटवारी विनय तिवारी सहित नपा अमला मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचा और बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में पत्थर की दीवार सहित अवैध अतिक्रमण हटाते हुए सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई।

Related Post