ताजासमाचार

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, दो डंपर एक जेसीबी जप्त, मनासा क्षेत्र का मामला, पढिए पूरी खबर

मनासा - January 20, 2025, 7:51 pm Technology

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन परिवहन व भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसके बावजूद भी माफिया द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण किया जा रहा है।

इसी को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर खनिज विभाग की टीम ने सूचना पर मनासा क्षेत्र में मुरुम के अवैध खनन पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो डंपर और एक जेसीबी को जप्त करने की कार्रवाई की। आज दिनांक 20.01.2025 को शाम को 6:00 बजे मनासा क्षेत्र में मुरूम के अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग अपने दल के साथ मनासा क्षेत्र के ग्राम लोड़किया पहुँचा। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि वे स्वयं तथा सहा. खनि अधिकारी  गजेन्द्रसिंह डावर, सर्वेयर सुनिल जाधव मय होमगार्ड सैनिकों के मौके पर पहुँचे। ग्राम लोडकिया में एक वीरान शासकीय पहाडी से मुरूम एवं लाल रंग की मिटटी का मौके पर अवैध उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी तथा 1 डम्पर भरा हुआ एवं रास्ते में 1 डम्पर जो कि मुरूम खाली कर लोट रहा था उसको भी जप्त किया गया।

डम्पर चालको द्वारा बताया गया कि उक्त मुरूम को वे रूपावास ले जाकर एक प्लाट में भराव का कार्य कर रहे है। इस प्रकार 1 जेसीबी एवं 2 डम्पर जप्त किए जाकर थाना मनासा की अभिरक्षा में दिये गये। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर चलती रहेगी।

Related Post