ताजासमाचार

पोस्ट ऑफिस के बाहर लगी भीड़, कर्मचारी ने लगाया आफिस पर ताला, लोगों में आक्रोश, महिलाएं पुरुष और बच्चे भुखे प्यासे परेशान, पढिए पूरी खबर

नीमच - January 16, 2025, 3:21 pm Technology

नीमच शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित डाकघर पर आधार कार्ड सेंटर के बाहर सुबह से भूखे प्यासे महिलाएं पुरुष और बच्चे परेशान होते रहे और आधार केंद्र के जिम्मेदार केंद्र पर 12 बजे तक ताला लगा कर अपनी मस्ती में मत दिखाई दिए। बाद में जब मामला मीडिया के पास पहुंचा तो एसडीएम ममता खेड़े ने तुरंत मामला संज्ञान में लिया और सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस कमलेश प्रजापत को मौके पर भेजा गया। वही परेशान हो रहे लोगों को फार्म वितरण के साथ ही सूचना चश्मा कर कल आने की समझाइश दी गई। जिसके बाद हंगामा खत्म हुआ।

दरअसल इन दिनों स्कूलों में बच्चों के आधार मैं नाम और सरनेम में सुधार को लेकर जिले के रामपुरा, डिकन, सरवानिया महाराज सहित कई गांव से लोग सुबह 7 बजे ही अपने बच्चों को लेकर दशहरा मैदान के पास स्थित डाकघर के पास आधार केंद्र के बाहर इंतजार करते हैं और 10 बजे से टोकन वितरण का समय होता है। इसके बाद आधार में सुधार किया जाता है लेकिन पिछले दो-तीन दिन से लोग आकर चक्कर काट रहे लेकिन आधार में सुधार की जगह उन्हें सर्वर का बहाना बताकर परेशान किया जा रहा है। इसी के चलते आज सुबह से भी महिलाएं पुरुष और बच्चों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी सुबह आधार सेंटर पर फार्म वितरण भी नहीं किया गया और लोगों को सर्वर का बहाना बताकर घंटो तक इंतजार करवाया गया। जिसके बाद में लोगों ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने आधार सेंटर पर ताला लगा दिया और खुद डाकघर के अंदर मस्ती में बैठ गए। इस बीच मीडिया के पास मामला पहुंचा तो मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जिम्मेदार पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से बात करना चाही गई लेकिन कोई भी सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस मास्टर से बात की और पूरा मामला एसडीएम ममता खेड़े के संज्ञान में आया तो तुरंत प्रभाव से सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस कमलेश प्रजापत को मौके पर भेजा गया और परेशान हो रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें फार्म वितरण कराया गया। साथ ही आधार केंद्र के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया कि नियम के अनुसार समय से केंद्र खुले और बंद करें और आम लोगों को परेशानी ना हो ऐसा काम कियाजाए।

वही आधार केंद्र की जिम्मेदारों का कहना है कि सर्वर की दिक्कत आ रही है। इसलिए आज काम नहीं हो रहा है। आज फार्म वितरण किया गया और कल उन लोगों को बुलाया गया। जिनके आधार में सुधार किया जाएगा। कहीं ना कहीं इसमें आधार केंद्र के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही रही, जिसके चलते लोग सुबह 7 बजे से खड़े रहे लेकिन उन्हें सीधे मुंह सही से जवाब देने वाला कोई जिम्मेदार दिखाई नहीं दिया।

Related Post