नीमच कलेक्टर कार्यालय के सामने ही नियमों के विपरीत अवैध रूप से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है और एमओएस के नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां तक डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे ने निरीक्षण के दौरान बीते दिनों नियम विपरीत निर्माण कार्य करने को लेकर नोटिस जारी किया था। जिसका आज तक कोई जवाब नहीं आया और बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया।
दरअसल मामला स्कीम नंबर 36 ए कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने का है। जहां पर चौथी मंजिल पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया। और नगर पालिका के नियम विपरीत निर्माण के साथ एमओएस उल्लंघन किया जा रहा है। इसको लेकर नपा अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो पूर्व में भी डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे ने निरीक्षण के दौरान निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया था लेकिन जिसका आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया। बल्कि नोटिस के बाद बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगातार जारी है। अब तो चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में नपा अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उपयंत्री बोले, दूसरा नोटिस होगा जारी
नियम विपरीत निर्माण को लेकर नगरपालिका नीमच के उपयंत्री अंबालाल मेघवाल से बात की तो उन्होंने कहा है कि पहले एक नोटिस जारी किया गया था। दोबारा नोटिस जारी कर संबंधित को नियम के विपरीत निर्माण करने और एमओएस का उल्लंघन करने को लेकर जवाब मांगा जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।