ताजासमाचार

पति की मौत के बाद आदिवासी विधवा महिला परेशान, पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार लगवा रहे दफ्तरों के चक्कर, यह कैसी न्याय व्यवस्था, पढिए पूरी खबर

नीमच - December 6, 2024, 5:10 pm Technology

नीमच जिले में आदिवासी परिवार किस तरह परेशान है इसका एक ताजा उदाहरण रतनगढ़ क्षेत्र की विधवा आदिवासी बुजुर्ग महिला की परेशानी को देखकर अंदाजा लगाया सकता है जिसके पति की मई माह 2024 में मौत हो गई, इसके बाद एनपीएस की राशि के लिए महिला पिछले 7 माह से नीमच जिला मुख्यालय पर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के चक्कर लगा रही है लेकिन महिला को अभी तक राशि का भुगतान नहीं हो पाया जिसके चलते महिला आर्थिक परेशानी से गुजर रही है। 

दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि जिलाधिकारी महेंद्र चौहान फोन उठाकर इस मामले में जानकारी देने को तक तैयार नहीं, ऐसे में विधवा महिला के साथ कार्यालय में किस तरह का व्यवहार होता होगा, आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। मामला रतनगढ़ क्षेत्र का है जहां पर आदिवासी परिवार की विधवा महिला डालीबाई उम्र 62 वर्ष निवासी कस्मारिया तहसील सिंगोली जिनके पति नारू पिता रामा जी भील लोक निर्माण विभाग रतनगढ़ शाखा में स्थाई कर्मचारियों के रूप में कार्यरत थे। जिनकी मई 2024 में मृत्यु हो गई, जिसके बाद में एनपीएस की राशि के लिए आदिवासी विधवा महिला पीडब्ल्यूडी विभाग नीमच के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। पीड़ित महिला का कहना है कि बार-बार बड़े अधिकारी के साइन नहीं हुए इसको लेकर उसे दफ्तरों के चक्कर पर चक्कर लगवाए जा रहे हैं। पीड़ित महिला ने जिला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द उसे एनपीएस की राशि का भुगतान करवाने की मांग की गई। वहीं महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब है और ऐसे में एनपीएस की राशि का भुगतान नहीं होने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

इनका कहना -

आदिवासी विधवा महिला की समस्या को लेकर जब जिला अधिकारी पीडब्ल्यूडी महेंद्र चौहान से बात करना चाहिए तो दिन भर मीटिंग में व्यस्त होकर कोई जवाब नहीं दिया गया।

Related Post