नीमच शहर में इन दिनों रतलाम के ज्वेलर्स व्यापारी ने शुद्धता का दावा किया लेकिन शहर में नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से होल्डिंग गली-गली मुख्य मार्ग पर टाक दिए गए जो शहर की सुंदरता पर बदनुमा दाग बन गए। वहीं राहगीरों के खुलेआम हादसों को न्योता दे रहे हैं। और विद्युत विभाग से लगाकर नगर पालिका के जिम्मेदार मुकदर्शक बने बैठे हैं। हालांकि वर्तमान में जिला कलेक्टर आम लोगों की सुरक्षा को लेकर व नियमों को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं ऐसे में अब शहर वासियों को जिला कलेक्टर से उम्मीद दिखाई दे रही है।
इन दिनों शहर की हर गली, चौराहे व नुक्कड पर लगे बिजली के खंभों पर अवैध होर्डिंग्स टंगे है। यह अवैध होर्डिंग्स शहर की सुंदरता पर बदनुमा दाग की तरह दिख रहे है। एक ही रात में शहरभर में 1500 से ज्यादा होर्डिंग्स व बैनर टांग दिए गए है। इस तरह सरकारी संपत्ति का उपयोग व्यावसायिक दृष्टि से हो रहा है। शहर को बदसूरत बनाने वाले इन होर्डिंग्स व बैनर पर न तो बिजली विभाग ध्यान दे रहा न ही नगर पालिका। ऐसे में एक ओर जहां नगरपालिका को एक निश्चित आय का चूना लग रहा है। रतलाम के डीपी ज्वेलर्स की नीमच में शुभारंभ के साथ शुद्धता इन दिनों नीमच की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही। दरअसल शहर की सभी सड़कों पर लगे बिजली के खंभों पर अचानक एक ज्वैलर्स की दुकान के होर्डिंग्स टंग चुके है। होर्डिंग्स पर ''रतलाम की शुद्धता ओर 30 लाख ग्राहकों का विश्वास अब नीमच में'' लिखा है। इन्हें लगाने के लिए न तो बिजली कंपनी से कोई अनुमति ली गई, न ही नगरपालिका से किसी प्रकार अनुमति ली। बताया जा रहा है कि किसी निजी व्यक्ति को इन होर्डिंग्स व बैनर लगाने का ठेका मिला है। जिसने नपा व बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक ही रात में ये होर्डिंग्स व बैनर शहरभर में लगा दिए।
राहगीरों के लिए जानलेवा अवैध होर्डिंग
नीमच शहर में जहां मनचाहा वहां अवैध रूप से होर्डिंग लटकाना एक परंपरा बन गई। जिसका जब मन चाहा होर्डिंग शहर के मुख्य मार्गों पर लटका दिए जाते हैं। इसके लिए न नगर पालिका की अनुमति, न विद्युत विभाग की अनुमति ली जाती हैं जबकि शहर में होर्डिंग लगाने के लिए विधिवत अनुमति लेकर सिर्फ चयनित स्थल पर ही होर्डिंग लगाए जा सकते हैं बावजूद व्यावसायिक प्रचार प्रसार करने के लिए अवैध काम लगातार जारी है। इन शहर भर में टंगे अवैध होर्डिंग्स के कारण आए दिन राहगीर और आम शहरवासी हादसो का शिकार होते हैं और नगर पालिका और विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही का हर्जाना आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के बघाना में अवैध होर्डिंग्स गिरने से एक महिला घायल हो गई। बावजूद इसके बिजली कंपनी व नगरपालिका सहित प्रशासन अवैध होर्डिंग को लेकर उदासीन है। होर्डिंग्स लगाने में सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा गया।
जिम्मेदारों का कहना -
विद्युत विभाग के खंबो पर होर्डिग लगाने के लिए नपा या किसी भी व्यक्ति को कोई अनुमति नहीं दी गई है। शहर में जो विद्युत विभाग के खंबो पर अवैध होर्डिग लगे हैं उन्हें हटवाने के साथ संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - ओपी सेन, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग नीमच।
हमारे द्वारा किसी ज्वेलर्स व्यापारी को शहर में होर्डिग टांगने की अनुमति नहीं दी गई है और अनुमति देने पर भी चयनित स्थल पर ही होर्डिंग से लगा सकते हैं। यह जो शहर में मुख्य मार्गो से लगाकर गली मोहल्ले में होर्डिग टांगें गए है वो अवैध हैं, उन्हें हटवाने के साथ संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - महेंद्र वशिष्ठ, सीएमओ, नपा, नीमच।