नीमच जिले के डिकेन नगर के वार्ड क्रमांक 1 में देर शाम को आगजनी की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलती फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और जैसे तैसे हाथ पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना डीकेन नगर के वार्ड क्रमांक 1 गुड़ा परिहार में किसान जमनालाल मेघवाल के बाड़े में हुई। फिलहाल आगजनी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। जैसे ही आगजनी की जानकारी लगी तो स्थानीय रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना की और फायर ब्रिगेड की टीम मौके में पहुंची और जैसे-तैसे आंख पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन किसान के बाड़े में रखा हुआ 8 से 10 ट्राली मक्का और मूंगफली के छिलके जलकर खाक हो गए। आग बुझाने में रहवासियों सहित डिकेन नगर परिषद दमकल के ड्राइवर बगदीराम माली की अहम भूमिका रही।