ताजासमाचार

खबर का असर - बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला, प्रशासन ने जारी किया नोटिस, एसडीएम बोले जल्द चलेगी जेसीबी, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - September 24, 2024, 6:29 pm Technology

नीमच जिले के जावद अनुभाग के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्र के सख्त निर्देशों पर एसडीएम राजेश शाह ने मामला संज्ञान में लिया। और प्रदेश हलचल द्वारा प्रमुखता से सरकारी जमीनों की खरीदी बिक्री और अवैध अतिक्रमण को लेकर जो मुद्दा उठाया जा रहा था उस पर मुहर लगी और मुबारिक हुसैन का बेशकीमती सरकारी  जमीन पर अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिस पर अब जल्द प्रशासन की जेसीबी चलेगी और सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा।

दरअसल रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में घाट के ऊपर मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए उसे 15 लाख से ज्यादा में बेचने का मामला क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा था। वही मौके पर पेड़ पौधों की कटाई की भी क्षेत्र में खासी चर्चा थी। रतनगढ़ टप्पा नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी के मामला संज्ञान में आने के बाद भी स्थानीय राजस्व अमला मूकदर्शक बना हुआ था। जैसे ही मामला एसडीएम राजेश शाह और कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के संज्ञान में आया तो त्वरित प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचनामा रिपोर्ट मंगवाई गई। जिसमें मौके पर मुबारिक हुसैन का पत्थर की दीवाल बनाकर अवैध अतिक्रमण पाया गया। पटवारी रिपोर्ट के बाद अवैध अतिक्रमनताओं को नोटिस जारी कर अब जल्द प्रशासन की जेसीबी बेशकीमती सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमानताओं के  से कब्जे से मुक्त करवाने की कार्रवाई करेगी।

इनका कहना

रतनगढ़ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचनामा रिपोर्ट मंगवाई गई थी जिसमें प्रथम दृश्या मुबारिक हुसैन का सरकारी जमीन पर पत्थर की दीवार बनाकर अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिस पर नोटिस जारी किया गया है, जल्द अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। - राजेश शाह, एसडीएम जावद।

Related Post