ताजासमाचार

गायत्री, जय श्री सहित ट्रेवल्स बसों में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़, परिवहन विभाग मेहरबान, नियमों की उड़ रही धज्जियां, हादसे का इंतजार

नीमच - August 8, 2024, 2:12 pm Technology

नीमच जिला मुख्यालय पर इन दिनों परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते आम यात्रियों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। गायत्री, जय श्री सहित कई ट्रेवल्स बसों में मंडी जिंसो को लोड कर ओवरलोडिंग बसे बेरोकटोक मुख्य मार्ग पर आवागमन करती लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन पर कार्रवाई करने के बजाय मुकदर्शक बने बैठे हैं। मानो उन्हें किन्हीं बड़े हादसे का इंतजार हो। पिछले दिनों ट्रैफिक विभाग की गरीब लोगों पर कार्रवाई को लेकर भी विधायक परिहार का वीडियो सामने आया था जहां पर किस प्रकार से गरीब लोगों को ट्रैफिक विभाग कार्यवाही के नाम पर परेशान करता है इसको लेकर विधायक परिवार ने यातायात अमले को फटकारलगाई थी लेकिन जब इन बसों की बारी आती है तो वहीं ट्रैफिक विभाग गायब दिखाई देता है। 

प्रतिदिन आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ 

नीमच दिल्ली हरिद्वार सहित अन्य राज्यों में जाने वाली बसो मैं मंडी की जिंसों को दिन में टेंपो के माध्यम से लोड किया जाता है। और फिर यह बसें सवारियों को बिठाकर मध्य प्रदेश से राजस्थान होते हुए अन्य राज्यों में प्रवेश करती हैं। और मुख्य मार्ग पर तेज गति से आवागमन करते हुए हादसो को खुलेआम न्योता दिया जाता है। रोडवेज बस स्टैंड के ट्रेवल्स ऑफिस से या बस है फवारा चौक एसपी ऑफिस शोरूम चौराया होते हुए कलेक्टर ऑफिस के सामने से होकर गुजरती है। लेकिन परिवहन अधिकारी और यातायात अमले के साथ ही कोई प्रशासन का नुमाइंदा इन्हें नियमों का पाठ पढ़ने को तैयार नहीं। 

हादसों को लेकर सीएम के सख्त निर्देश 

मध्य प्रदेश में हुए बस हादसों को लेकर सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश है कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाली ओवरलोडिंग और अनफिट बसों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करें और ऐसी बसों के परमिट तक निरस्त करने के आदेश सीएम मोहन यादव ने एमपी के अधिकारियों को दिए हुए हैं। इसके बावजूद भी सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए नीमच परिवहन विभाग की एक दुक्का कार्यवाही देखने को मिलती है लेकिन प्रतिदिन जिला मुख्यालय से निकलने वाली इन ओवरलोडिंग बसों पर न जाने क्यों आरटीओ अधिकारी से लगाकर प्रशासन मेहरबान दिखाई दे रहा है।

Related Post