नीमच मनासा मुख्य मार्ग पर जेतपुरा चौराहा और गोपी की ढाणी के बीच एक पिकअप चालक ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारदी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हुए। जिसमें से दो पुरुष तो तीन महिला बताए जा रहे हैं। जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल धर्मेंद्र सिंह पिता सूरजपाल उम्र 38 वर्ष जाति राजपूत निवासी गिरदोड़ा, भूपेद्र पिता लोकेंद्र उम्र 35 वर्ष जाति धोबी निवासी सरदार मोहल्ला , बालीबाई पति प्रकाश उम्र 40 वर्ष जाति भील निवासी रावण डुंडी, सायरी बाई पति बाबूलाल उम्र 45 वर्ष जाति भील निवासी इंद्रा नगर , रवीना पिता सुरजपाल उम्र 23 वर्ष जाति राजपूत निवासी गिरदोड़ा बताई जा रहे हैं। जिन्हें घटना के बाद 108 एंबुलेंस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही बताया जा रहा है कि पिकअप चालक मौके पर दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।