ताजासमाचार

उगरान गांव का किसान पहुंचा जनसुनवाई में, सम्मान निधि की राशि के लिए पटवारी पर रिश्वत के आरोप, अपर कलेक्टर के तहसीलदार को निर्देश, पढिए पूरी खबर

नीमच - July 23, 2024, 5:07 pm Technology

नीमच जिले के जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले उगरान गांव का एक किसान अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और स्थानीय हल्का पटवारी पर किसान सम्मान निधि और पीएम सम्मान निधि की राशि के लिए 6 हजार रुपए रिश्वत लेने के पटवारी पर आरोप लगाए। जिसके बाद भी किसान को योजना का लाभ नहीं मिल रहा और वह लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए शिकायत कर रहा है। आज भी कलेक्टर की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपते हुए किसान ने योजना का लाभ दिलवाते हुए न्याय की मांग की। 

दरअसल जीरन के उगरान गांव का शिकायतकर्ता किसान मोहनदास पिता स्वर्गीय मिठू दास बैरागी ने आज शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि आवेदन कर्ता की माता राम कन्या पति स्वर्गीय मिट्ठू दास बैरागी एवं आवेदन कर्ता के नाम से कृषि भूमि है जिसका सर्वे नंबर 285 रकबा 0.6700 हेक्टर भूमि है जो की शिकायत कर्ता के नाम से भू राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं। आवेदन कर्ता के पिता की मृत्यु के पश्चात उक्त भूमि नामांतरण होने के पश्चात भूमि पर किसान सम्मान निधि व पीएम सम्मान निधि की राशि जारी करने हेतु ग्राम पटवारी रजनीकांत शर्मा के पास गए तो उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी की गई राशि उन्हें जमा करो तब शिकायतकर्ता के आरोप है कि उन्होंने 6 हजार रुपए पटवारी को नगद दिए। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व में जारी की गई राशि उन्होंने पटवारी को दे दी, किंतु आज दिनांक तक प्रार्थी को योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया, न हीं किसी प्रकार की राशि प्रदान की गई। शिकायतकर्ता के आरोप है कि पटवारी के खिलाफ जब शिकायत की गई तो पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाया गया और कहा गया कि तुम्हारी कृषि भूमि किसी अन्य के खाते में जोड़ दूंगा फिर मुझे ढूंढते रहोगे। 

इसी को लेकर आज शिकायतकर्ता न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को  शिकायत करते हुए शासन की योजना में पात्र होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए निष्पक्ष जांच कर किसान ने न्याय की मांग की। 

Related Post