जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर एवं सहकारिता विभाग ने अवगत कराया कि मंदसौर एवं नीमच जिले में 5 - 5 संस्थाओं में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चयनित किये गये है, इनमें से मंदसौर जिले में दलौदा, सुवासरा एवं मल्हारगढ तथा नीमच जिले में जीरन, रामपुरा एवं सरवानिया महाराज में जन औषधी केंद्र प्रारंभ हो गये है। इन जन औषधी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयॉं सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध है।
इन जन औषधि केंद्रों पर उपभोक्ताओं को दवाईयों पर 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की बचत संभव है। बीपी, हार्ट, किडनी, फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली की दवाईयां एवं साबुन, क्रीम आदि बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध है। जन औषधि केंद्र पर बिकने वाली दवाईयां डब्ल्यू.एच.ओ. जी.एम.जी. सर्टिफाईड दवा उत्पादक कम्पनियों से ही खरीदी जाती है।
आम नागरिकों से अपील है, कम कीमत का फायदा उठाये एवं जेनेरिक अपनाकर दवाईयों का खर्चा आधा करें। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा एवं सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर ने जिले में स्थापित जन औषधी केंद्रों से रियायती दर पर जन औषधी क्रय कर, लाभ उठाने का आव्हान नागरिकों से किया है।