ताजासमाचार

वृहद मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने रैली में मतदाताओं को पीले चावल बाटकर मतदान करने की की अपील

नीमच April 29, 2024, 7:15 pm Technology


कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की उपस्थिति में जावद में प्रशासन द्वारा नगर परिषद रतनगढ़ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सोमवार को वृहद मतदाता जागरूकता  वाहन रैली निकाली गई। यह रैली जावद के कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्‍न मार्गो से होते हुए शासकीय अस्‍पताल जाकर वाहन रैली का समापन हुआ। रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान भी किया। कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरूकता रैली के दौरान दुकान-दुकान, घर-घर जाकर, पीले चावल देकर,मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का आमं‍त्रित किया।
    इस मौके पर एसडीएम  राजेश शाह एवं जनपद सीईओ आकाश धार्वे, तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा सीएमओ जगजीवन शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक  उपस्थित थे।

Related Post