ताजासमाचार

डिकेन पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न, नवनियुक्त चौकी प्रभारी ने की अपील, आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार, साथ ही आदर्श आचार संहिता का करें पालन

Pradesh Halchal March 20, 2024, 2:44 pm Others

डिकेन। स्थानीय नगर में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च 2024 शाम को 5:30 बजे पुलिस चौकी प्रांगण पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

उपरोक्त बैठक नव नियुक्त चौकी प्रभारी विपिन मसीह ने ली उपस्थित गणमान्य नागरिक गणो को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा है कि दोनों समुदाय के लोग नगर में शांतिपूर्वक स‌द्भाव के साथ त्योहार को मनावे ताकि भाईचारा बना रहे।

साथ ही शासन के नियमों का पालन भी करें उपस्थित नागरिक गणों ने चौकी प्रभारी को भरोसा देकर कर कहा है कि इस नगर की परंपरा रही

विज्ञापन
Advertisement
है।

दोनों समुदाय के लोग आपस में तालमेल बनाकर त्योहारों को मानते हैं। और निकट भविष्य में भी मनाते रहेंगे आप निश्चित रहें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, बजरंग दल के शिवलाल पाटीदार, आरएसएस के उमेंद्र जोशी, ईश्वरलाल पाटीदार, सतीश व्यास, शंकर लाल गुर्जर, टामीलाल धाकड़, अशोक कुमार व्यास, रमेश चंद्र व्यास, राधेश्याम मेघवाल, मुस्लिम समाज से आमीन मंसूरी, शाकीरशाह, नगर परिषद से दिनेश भट्ट, प्रधान आरक्षक आसेरी, आरक्षक देवी राम गुर्जर, धर्मेंद्र गहलोत, विक्रम सिंह राजपूत, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Post