सिंगोली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चार आउटसोर्स सफाई कर्मचारी 4 माह से वेतन न मिलने पर शुक्रवार से काम छोड़कर हॉस्पिटल के बाहर ही अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर बैठ गए हैं।
इससे पूर्व उन्होंने विगत 28 मई को नीमच जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाई थी। वहां से उन्हें शीघ्र वेतन दिलवाने का आश्वासन मिला था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारियों ने परेशान होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का रास्ता अपनाया है।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय चिकित्सा अधिकारी