ताजासमाचार

अध्यक्ष के वार्ड में परेशान जनता, गंदा पानी घुसा घरों में, नाराज़ रहवासियों ने रोका नाली निर्माण, आंदोलन की दी चेतावनी, सिंगोली का मामला

Pradesh Halchal June 19, 2025, 5:25 pm Others

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। नगर के वार्ड क्रमांक 5 में रहवासियों का सब्र गुरुवार को उस समय जवाब दे गया, जब तेज बारिश के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया। इससे टॉकीज गली सहित पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल गई और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि यह वार्ड नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद सुरेश जैन भाया का है, इसके बावजूद वार्डवासियों को लंबे समय से जलभराव और नाली की अव्यवस्था जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद कार्यालय और अध्यक्ष को समस्या से अवगत

विज्ञापन
Advertisement
कराया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।

गुरुवार को बारिश के कारण जब स्थिति और बिगड़ गई तो नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया, लेकिन बिना किसी मापदंड, लेवल या योजना के नाली खोदने लगे। यह देख वार्डवासियों का गुस्सा और भड़क गया।

स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए कहा कि बिना उचित योजना और मापदंड के इस तरह का काम सिर्फ खानापूर्ति है, जो भविष्य में और अधिक समस्याएं पैदा करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना

विज्ञापन
Advertisement
पड़ेगा।

रहवासियों ने मांग की है कि नगर परिषद अध्यक्ष स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लें और जल्द से जल्द उचित स्तर पर नाली निर्माण कराया जाए ताकि बारिश के दिनों में वार्डवासियों को राहत मिल सके।

Related Post