ताजासमाचार

फांसी फंदे पर लटका मिला 20 वर्षीय युवक का शव, रामपुरा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी मामले की जाँच में, पढ़िए पूरी खबर

रामपुरा - महावीर चौधरी December 10, 2023, 1:51 pm Technology

नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के माता जी खेड़ी गांव में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलती ही गांव में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माताजी का खेड़ी गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रामपुरा भिजवाया है। बताया जा रहा है की मृतक युवक माता खेड़ी निवासी सुरेश पिता मांगीलाल भील उम्र 20 वर्ष है जिसने अज्ञात कारणो  के चलते अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त की। 

फ़िलहाल रामपुरा सिविल अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। 

Related Post