ताजासमाचार

साइकिल से घर जा रहा था युवक, रास्ते में कार ने कुचला, मौके पर मौत, पुलिस कार की तलाश में जुटी

Pradesh Halchal November 20, 2023, 12:27 pm Accident

मध्यप्रदेश के शहडोल में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। साइकिल से घर जा रहे युवक को कार ने रौंद दिया। रास्ते पर खून से लथपथ शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार की तलाश कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक हादसा शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि केशवाही क्षेत्र के संकरा पुलिया के पास अज्ञात कार ने साइकिल सवार सीताशरण गोड (35) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि बीती रात सीताशरण अपने खेत से घर लौट

विज्ञापन
Advertisement
रहा था। तभी रास्ते में संकरा पुलिया के पास तेज व लापरवाहीपूर्वक कार चलते हुए चालक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जब स्थानीय लोग वहां से गुजरे तो देखा कि खून से लथपथ एक शव पुलिया के समीप पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि अज्ञात कार की तलाश की जा रही है।

Related Post