ताजासमाचार

प्रेक्षक जे.विजयारानी ने जावद में मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

डेस्क रिपोर्टर November 8, 2023, 7:25 pm Technology

भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक जे.विजयारानी ने अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार हलदर के साथ शासकीय महाविद्यालय जावद में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा, कि विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करलें। जिससे उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई समस्‍या ना हो।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे-छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से समझाईश देते हुए, ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया।

प्रेक्षक जे.विजयारानी ने डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान के लिए स्‍थापित फेसीलिटेशन सेन्‍टर का भी निरीक्षण किया।

Related Post