ताजासमाचार

ऑब्जर्वर जावले ने मीडिया सेन्‍टर एवं एम.सी.एम.सी कक्ष का किया निरीक्षण

डेस्क रिपोर्टर November 6, 2023, 3:51 pm Technology

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विधानसभा निर्वाचन 2023 के  लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर किशन नारायण राव जावले ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में मीडिया सेन्‍टर एवं एम.सी.एम.सी.कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्‍ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे टीव्‍ही पर प्रसारित प्रत्‍येक खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर रिपोर्ट, विशलेषण या विज्ञापन प्रसारित होता हैं, तो उसकी जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।

प्रेक्षक जावले ने मीडिया सेन्‍टर, पेड न्‍यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष में पदस्‍थ अमले को निर्देशित किया, कि वे निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर, अपना कार्य तत्‍परतापूर्वक सम्‍पा‍दित करें। उन्‍होंने कहा, कि न्‍यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। प्रेक्षक ने समाचार कतरनों के सेट विज्ञापन प्रमाणन नस्‍ती का अवलोकन किया तथा सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग कार्य का जायजा भी लिया। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सहायक संचालक जनम्‍पर्क जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे।

Related Post