ताजासमाचार

धार्मिक स्थलों में सभा करने या प्रचार करने की नहीं होगी अनुमति

डेस्क रिपोर्टर October 29, 2023, 3:04 pm Technology

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के संबंध में निर्देश देते हुए बताया है,  कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के समय किसी भी धार्मिक स्थान में राजनैतिक सभा करने अथवा किसी भी माध्यम से प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में दिए गए, निर्देशों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है, कि सभी नगर पालिका अधिकारियों को क्षेत्र मे होर्डिंग के लिए चिन्हित स्थलों की दरों का निर्धारण कर, कुछ स्थलों को स्वीप एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी प्रदर्शित करने हेतु आरक्षित करें। साथ ही अन्य उपलब्ध स्थलों को निर्धारित दरों पर समानता के अनुसार प्रचार के लिए उपलब्ध कराएं। समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को सभा स्थलों का चिन्हांकन कर, उक्त स्थलों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की कार्यवाही शीघ्र संपादित करने के लिए कहा गया है।

Related Post