नीमच जिले में विधान सभा निर्वाचन-2023 के तहत 526 वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मत पत्र से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। इसके लिए 29 रूट अनुसार 208 मतदान केन्द्रों के माध्यम से इन मतदाताओं से डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया जावेगा। पात्र वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार कर ली गई है। साथ ही मतदान के लिए के रूटवार मतदान दल का गठन किया गया है। मतदान दल में दो मतदान अधिकरी, एक आर्ब्जरवर, एक सुरक्षा कर्मी, एक वीडियों ग्राफर रहेगा। यह जानकारी दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया संबंधी आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार द्वारा दी गई। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, सहित आरओ, एआरओ, सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी तथा मतदान दलों के कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में एनएलएमटी डॉ.राजेश पाटीदार ने कहा, कि वरिष्ठ मतदताओं और दिव्यांग मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान की जानकारी एसएमएस, बीएलओं, या डाक द्वारा पूर्व से दी जावेगी। घर-घर मतदान के दौरान कार्यक्रम की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ भी साझा की जावेगी। रिटर्निग आफीसर द्वारा अनुलग्नक-2 में रजिस्टर तैयार किए जायेगें। प्रशिक्षण में डॉ.पाटीदार द्वारा मतदान अधिकारी द्वारा भेंट, मतदाताओं को प्रक्रिया समझाने, चिहिंत डाक मत पत्र संग्रहित करने, चिंहित प्रतिया तैयार करने, सुरक्षा कर्मी, वीडियों ग्राफर की व्यवस्था, मतदान की गोपनीयता, मतदान प्रक्रिया पर माईक्रो अर्ब्जवर की निगरानी , दृष्टिबाधित, शिथिलांग मतदाता द्वारा मतदान, मतदान समाप्ति उपरांत सामग्री, एआरओ को लौटाने, पहले भ्रमण के दौरान जो, मतदाता नही मिले, उनको दूसरे भ्रमण की तिथि व समय से अवगत कराया जावेगा, आदि बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया ।