ताजासमाचार

महात्मा गाँधी छात्र सहायता समिति का 39 वाँ वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

रामपुरा - महावीर चौधरी October 4, 2023, 7:46 pm Technology

रामपुरा - विगत 2 अक्टूबर 2023 को रामपुरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के सभा कक्ष में श्री महात्मा गाँधी छात्र सहायता समिति द्वारा 39 वाँ वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया , जिसमें तीन लाख रूपए से अधिक की धनराशि चेक के माध्यम से रामपुरा एवं मनासा तहसील के 34 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को  छात्रवृति का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. पी एल पाटीदार ( विभागाध्यक्ष ) शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर, प्रोफेसर डॉ एन के पाटीदार ( विभागाध्यक्ष ) शासकीय महाविद्यालय जावद एवं समिति के अध्यक्ष दीवानराव महेंद्र सिंह जी चंद्रावत सा. द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती एवं श्री महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई, इस दौरान कु. हेमलता मकवाना और ममता कुंवर ने माँ सरस्वती की वंदना की।
अतिथि परिचयअनिल ड़बकरा जी द्वारा कराया गया। समिति के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन सचिव श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समिति के संस्थापक सदस्य रहे, स्वर्गीय श्री सदाशिव उछाना जी को स्मरण कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम में रामपुरा के स्कूलों में अध्यनरत  प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया ।
रामपुरा नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सारु एवं सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक (एस बी आई) एम पी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ड़ाँ पी एल पाटीदार ने उन्हें इंटरनेट तकनीकी का उपयोग अपने विवेक से करने हेतु समझाइश देते हुए अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि तकनीकी का सही उपयोग हमें सफल बनाता है और यदि हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो वही हमारे पतन का भी कारण होगा सकता है, आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई) का है,हमारा देश जिस गति से आर्थिक तरक्की कर रहा है  उसी गति से ए आई भी अपने पैर पसार रहा है, आने वाली पीढियाँ का मुकाबला इसी ए आई से होना है।  अब वह जमाना नहीं रहा कि हम सरकारी नौकरियों के पीछे भागे अब समय आ गया है कि हम अपने लिए नई राहे तलाशें और उद्यमशीलता की ओर बढ़े। 
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. एन के पाटीदार जी द्वारा अपने संबोधन के दौरान नगर के आदर्श शिक्षकों का स्मरण करते हुए बच्चों को अच्छी संगत रखने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि किस तरह से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को हीनता की भावना से बचकर रहना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। यदि हमारे इरादे मजबूत होंगे तो निश्चित ही सफलता हमारे कदम चूमेगी ।
कार्यक्रम का संचालन अनिल ड़बकरा एवं अमिताभ उछाना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रमेश शर्मा जी द्वारा समारोह में पधारे सभी शिक्षकों,गणमान्य नागरिकों ,अभिभावकों तथा समिति के सदस्यों का आभार ज्ञापित किया गया। 
सामुहिक राष्ट्रगान करके समारोह का समापन हुआ।

Related Post