ताजासमाचार

मध्य प्रदेश राज्‍य जैव विविधता क्‍व‍िज- 2023 का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम संपन्‍न, नीमच जिले के 49 स्‍कूलों के 147 विद्यार्थियों हुये शामिल

डेस्क रिपोर्टर October 3, 2023, 7:57 pm Technology

प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड भोपाल के निर्देशन में वन विभाग तथा शिक्षा विभाग,  नीमच के समन्‍वय अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्‍य जैव विविधता क्‍व‍िज -2023 का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मंगलवार 3 अक्‍टूबर को शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय जिला– नीमच पर संपन्‍न हुआ। जिसमें जिले के 49 स्‍कूलों से 147 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस जिला स्तरीय क्‍व‍िज प्रतियोगिता में वन, वन्‍यप्राणी, जैव विविधता तथा इनसे संबंधित निती नियमों के संबंध में रोचक प्रश्न पुछे गये। प्रतियोगिता में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय बोरदियाकलां की टीम ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। इस टीम में कु. प्रतिभा पिता रणजीत सिंह बोराना, कु. किर्ती पिता सुरेश राठौर तथा कु. अक्षरा पिता विनोद शर्मा शामिल रही। कार्मल कान्‍वेट सिनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल, नीमच की टीम ने द्वितीय तथा महारानी लक्ष्‍मीबाई शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच की टीम ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

कार्यक्रम के अंत में वनमण्‍डलाधिकारी नीमच एस.के.अटोदे, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सी.के.शर्मा, उप वनमण्‍डलाधिकारी मनासा राजाराम परमार तथा प्रचार्य उत्‍कृष्‍ट विद्यालय अनिल व्‍यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागीता प्रमाण–पत्र प्रदाय कर प्रोत्‍साहित किया गया। उक्‍त क्विज कार्यक्रम में पुष्‍पलता सक्‍सेना तथा तन्‍मय शर्मा क्विज मास्‍टर के रूप में शामिल रहें। इनके अतिरिक्‍त वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव, जैव विविधता प्रभारी नीमच सुरेश शर्मा, परिक्षेत्र सहायक रमेश प्रजापति एवं वनरक्षक अब्‍दुल सलाम की भी कार्यक्रम संपादन में सक्रिय भूमिका रही।

Related Post