ताजासमाचार

BIG NEWS : अनियंत्रित होकर मेडिकल में घुसा ट्रक, दुकान की दीवारें क्षतिग्रस्त, लाखों रुपये का नुकसान

डेस्क रिपोर्टर October 2, 2023, 4:12 pm Technology

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम बुदबुदा में शनिवार की रात्रि लगभग एक बजे एक बोरवेल ट्रक क्रमांक केए 53/3155 अनियंत्रित एक दवाई दुकान में घुस गया। जिससे दवाई दुकान की पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और दवाई दुकानदार को भी लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

तिरोड़ा तुमसर निवासी नितेश कुकड़े का यह बोरवेल ट्रक कटंगी से वारासिवनी आ रहा था। रात्रि लगभग एक बजे जब यह बोरवेल ट्रक ग्राम बुदबुदा पहुंचा, तभी अचानक चालक का नियंत्रण ट्रक पर से हट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर कर बगल में बने हुए अरुण बंजारी के मकान के अंदर घुस गया। जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मकान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही अंदर रखीं दवाइयां भी बेकार

ग्रामीणों ने बताया कि अरुण बंजारी के स्वजनों ने इस मकान को नेमेश्वर चौधरी नामक व्यक्ति को दवाई दुकान के लिए किराए पर दिया हुआ है। इस मकान में दवाई की दुकान संचालित की जाती हैं। ट्रक घुसने से मकान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही उसके अंदर रखी हुई दवाइयां भी बेकार हो गई हैं। मकान मालिक और दुकान संचालक दोनों को ही तीन से पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

ट्रक मालिक ने 50 हजार रुपये देने की बात कही

बताया गया कि इस घटना के बाद रविवार की सुबह ट्रक मालिक नितेश कुकड़े ग्राम बुदबुदा पहुंचा और उसने मकान मालिक को 50 हजार रुपये देने की बात कही। लेकिन नुकसान अधिक होने के कारण मकान मालिक व दुकानदार ने 50 हजार रुपये लेने से इंकार कर दिया। जिस पर ट्रक मालिक कुकड़े ने अधिक रकम देने से इंकार कर दिया। इस घटना की जानकारी वारासिवनी पुलिस थाने में दी गई हैं। जिस पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Post