शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने उठे समाज के लिए उठे, हम होंगे कामयाब आदि गीतों का गायन किया। प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व के कार्यक्रमों , समस्त प्रमाणपत्रों , शिविरों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं स्वयंसेवको को लेखनी का वितरण किया गया। प्रो. शिवकोर कवचे ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवको को राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से समाज के बीच जाकर विभिन्न आपदाओं में उनकी सहायता करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता अभियान एवं सतत पौधरोपण करने का संदेश दिया। स्वयंसेवको ने राष्ट्रीय सेवा योजना में किए विभिन्न कार्यों के अपने अनुभव साझा किए। उक्त अवसर पर स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। डॉ. आशावरी खैरनार ने स्वयंसेवको को नियमित रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधियों में भाग लेने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के ग्रन्थपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार ने सायबर सिक्योरिटी अवेयरनेस एन्ड गूगल टूल पर स्वयंसेवको से चर्चा की तथा महापुरुषों का राष्ट्र के प्रति योगदान संबंधित पुस्तकें पढ़ने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद गरासिया ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने माना। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया।