ताजासमाचार

Big news:केमिकल प्लांट में आग लगने से एक कर्मचारी की मौत, चार कर्मचारी झुलसे, प्लांट में नहीं थे सुरक्षा उपकरण

डेस्क रिपोर्टर September 13, 2023, 12:06 pm Technology

पीथमपुर में एक केमिकल प्लांट में आग लग गई। चार कर्मचारी झुलस गए, इनमें से एक की मौत हो गई। घायलों को महू के मध्यभारत अस्पताल में भर्ती कराया है। आग सुयोग फार्मा नामक कंपनी में लगी है, ये एस सेक्टर एक थाना क्षेत्र के सेक्टर एक में स्थित है। मृतक का नाम कमलेश पिता पुरुषोत्तम तिवारी है।

सुयोग फार्मा नामक कंपनी में दवाई बनाती है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे कंपनी से धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास की कंपनी के कर्मचारी आग बुझाने और घायलों को निकालने पहुंचे। प्लांट में सुरक्षा उपकरण नहीं थे। आग बुझाने के लिए भी एक-दो फायर टंकी ही थी। 

Related Post