ताजासमाचार

ई-रिक्शा पर कंटेनर पलटने से फंसे 5 लोग, ड्राइवर की नींद लगने से हुआ हादसा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे युवक-युवती

डेस्क रिपोर्टर September 8, 2023, 12:47 pm Technology

भोपाल के अयोध्या नगर में शुक्रवार सुबह ई - रिक्शा पर कंटेनर पलट गया। कंटेनर इंदौर से आ रहा था। ड्राइवर की नींद लगने से कंटेनर स्पीड ब्रेकर पर उछला और बगल में चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। ई-रिक्शा में ड्राइवर, युवती और 3 युवक फंस गए। युवक-युवती कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस ने पांचों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सभी आधा घंटे तक कंटेनर के नीचे फंसे रहे।

Related Post