ताजासमाचार

एडीएम नेहा मीना एवं सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई - 85 लोगों की सुनी समस्‍याएं

डेस्क रिपोर्टर September 5, 2023, 4:12 pm Technology

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्‍टर नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-85 आवेदको की समस्‍याएं सुनी। उन्‍होने प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में नीमच बिहारगंज की सुनीता कुचबंदिया ने कच्‍ची झोपडी का पटटा दिलवाने, कोठडी इस्‍तमुरार की प्रतिभा शर्मा ने प्राचार्य द्वारा परेशान करने, जावद के राजेश कुमार राठौर ने ठेकेदार द्वारा झुठे एससीएसटी एक्‍ट में फंसाने की धमकी देने, कनावटी के रविकुमार सालवी, मोडी की विमलाबाई सुवाखेडा की बंसती बाई एवं जमाई मोहल्‍ला नीमच सिटी की चमेलीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने,नीमच वार्ड-19 की अखतर बेगम ने ऑख का ईलाज करवाने,जीरन के अजीज़ मोहम्‍मद पिंजारा ने वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवाने, सादडीरोड बघाना के विष्‍णुशर्मा एवं जाट के रहमतअली ने भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने संबंधी आवेदन जनसुनाई में दिया।

इसी तरह सावनकुण्‍ड की दाखीबाई बंजारा, निपानिया आबाद के जगदीश कुवंर, बरथुन के राजेन्‍द्रसिंह, जावद के कैलाश प्रजापत, जुनीबावल की गीताबाई धाकड ,दलावदा के रमेश गुर्जर, कोठडी इस्‍तमुरार के लालूनाथ योगी, बरडिया के विष्‍णु ,देवीसिंह, खेडा कुशालपुरा के प्रकाशचन्‍द्र चौधरी, जयसिंगपुरा के बालुराम जाटव, चचौर की पूजा बम्‍बोरिया, डुगलावदा की आरती बैरवा, नीमच केंट के गुडडू कुर्रेशी, बावलनई के जयराजसिंह, जनकपुर के ब्रदीलाल पाटीदार,आदि ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्‍तुत कर,अपनी समस्‍याएं सुनाई। 

Related Post