ताजासमाचार

एमपी मानसून: एमपी में इस दिन से बदलेगा मौसम, इन शहरों में होगी बारिश

डेस्क रिपोर्टर August 31, 2023, 12:15 pm Technology

मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक 1-2 सितंबर को खत्म हो सकता है। जबलपुर-शहडोल संभाग समेत पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदलेगा, लेकिन तेज बारिश होने का अनुमान कम है।

25 अगस्त से मानसून ब्रेक हो गया था। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले यह 5-6 सितंबर तक रहने का अनुमान था, लेकिन 1-2 सितंबर से ही पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। भोपाल में तेज धूप खिली रही। ग्वालियर में दिन का पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया। सीधी में तापमान 36.4 और टीकमगढ़ में पारा 35 डिग्री रहा। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, उमरिया और मलांजखंड में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा ही रहा।

MP में 14% बारिश कम

प्रदेश में बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश के आंकड़े में कमी आ रही है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 11 कम और पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 18% कम है।

  • प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है।
  • सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
  • इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
  • दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

इन जिलों में कम बारिश

  • खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।

(1 जून से 30 अगस्त तक की बारिश)

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
प्रदेश में कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज धूप निकलेगी। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: मौसम साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी। बारिश के आसार नहीं है।
  • इंदौर: धूप खिली रहेगी। बारिश होने का अनुमान नहीं है।
  • ग्वालियर: तेज धूप निकलने से गर्मी का असर बढ़ा रहेगा।
  • जबलपुर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे गर्मी और उमस बढ़ जाएगी।
  • उज्जैन: गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बारिश होने के आसार नहीं है।

Related Post