नीमच। अचारी गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़त हो गई. जिसमें एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. जिसे नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 44 MU 5912 जो अक्षत सोनी निवासी कुकड़ेश्वर के नाम पर हैं। दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 44 MC 6047 जोकि धर्मेंद्र आर्य निवासी चीता खेड़ा के नाम पर हैं. इन दोनों मोटर साइकिल की अचारी के पास सोमवार-मंगलवार की रात्री में भिड़त हुई। भिड़त इतनी खतरनाक थी कि दोनो मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं एक बाइक सवार के सर में गंभीर चोट आई। जिसे गंभीर हालत में राहगीरों की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया।