ताजासमाचार

Big News - करंट लगने से युवक की मौत, रामपुरा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढ़िए महावीर चौधरी की खबर

रामपुरा - महावीर चौधरी July 31, 2023, 11:50 am Technology

नीमच जिले के रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेतपालिया में एक युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन घटना के बाद युवक को सिविल हॉस्पिटल लाए। जहां डॉक्टरों ने उक्त युवक को मृत घोषित किया और फ़िलहाल  शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक पर्वत सिंह पिता देवी सिंह राठौर राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी खेतपालिया बताया जा रहा है। जो अपने ही घर में विद्युत चलित हीटर पर खाना बना रहा था, खाना बनाते वक्त कटे-फटे विद्युत तारों के संपर्क में आने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

परिजनों द्वारा जब घटना की जानकारी लगी तो उसे आनन-फानन में रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया गया। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

Related Post