नीमच जिले में 12 अगस्त को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर को लेकर आज शहर में कलेक्टर एसपी सहित अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकालते हुए आम शहरवासियों को जागरूकता संदेश दिया। वही अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर महान रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई।
कलेक्टर एसपी सहित अधिकारियों की साइकिल रैली की शुरुआत शहर जवारा चौक से हुई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता चौराहे पर संपन्न हुई। इस रैली में कलेक्टर एसपी के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। शहर के मुख्य मार्गो से होते रैली निकालते हुए 12 अगस्त को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। वहीं प्रदेश में 12 अगस्त को नीमच जिला एक अलग ही पहचान बनाने जा रहा है। साइकिल रैली के माध्यम से आज शहरवासियों को जागरुक किया गया। वही रैली के समापन के बाद सभी को शपथ भी दिलाई गई।
साइकिल रेली में सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, एसडीएम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण सिंह आंजना, डीएसपी विमलेश उईके, वैशाली सिंह, नायब तहसीलदार पिंकी साठे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली बच्चे शामिल हुए।