ताजासमाचार

कलेक्‍टर जैन ने ई-जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मनासा ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों से वर्चुअल सुनी समस्याएं

नीमच - June 26, 2023, 7:15 pm Technology

नीमच जिले में प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में प्रात:10 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन ने मनासा ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की वर्चुअली समस्याएं सुनी। कलेक्‍टर ने जैन ने ई-जनसुनवाई में मनासा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौकड़ी, बखतुनी, धाकडखेडी, खेड़ली, कंजार्डा एवं पलासिया के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी। तथा उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविन्‍द्र डामोर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चौकड़ी, बखतुनी, धाकडखेडी, खेड़ली, कंजार्डा एवं पलासिया के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी। ई-जनसुनवाई में कंजार्डा में आबादी गॉव घोषित करने, आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने, किसान सम्मान निधि के शेष कृषकों को योजना में शामिल करवाने, भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, हरिपुरा एवं कनकपुरुा गॉव को पहुंच मार्ग से जोड़ने, बैसला में आंगनवाडी की छत मरम्मत कार्य करवाने, संबंधी ग्रामीणों ने समस्याएं सुनाई।

    इसी तरह जल जीवन मिशन योजना के तहत गाँव मे बिछाई गई पाइप लाइन दुरस्‍त करवाने, ग्राम में चिकित्‍सा सुविधा उपलब्ध करवाने, संबंधी ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्‍टर ने ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की जानकारी सहित, टीकाकरण, आयुष्‍मान कार्ड, पेयजल, राशन की उपलब्‍धता के अतिरिक्त मूलभूत सुविधा की जानकारी ली एवं उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। 

Related Post