ताजासमाचार

नई शिक्षा नीति के कारण विद्यार्थियों को आ रही परेशानियों को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा नीमच पीजी कॉलेज में ज्ञापन

नीमच - June 20, 2023, 8:01 pm Technology

पीजी कॉलेज नीमच में मंगलवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों को आ रही परेशानियों एवं नई शिक्षा नीति में संशोधन की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया ।

तीन सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया की नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 ए एवं 14 बी के 16.6 में संशोधन कर छात्रों को आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखी जाए। 14 बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।, पूरक परीक्षा एवं ए.टी.के.टी. के छात्रों की पूर्ण मूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा, उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखे जायें। विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए उक्त सभी मांगों को तत्काल मान कर समस्याओं का समाधान करें।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव, कुलदीप वर्मा, गौरव यादव, विकास बैरागी, रोहन चांदना, पंकज सूर्यवंशी, अब्बास मंसूरी, जितेंद्र टेलर, महेश बैरागी सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post