ताजासमाचार

जावद क्षेत्र की इन आंगनवाड़ी में बड़ा फर्जीवाड़ा, हड़ताल के दिनों के फर्जी बिल लगाकर किया भुगतान, जावद परियोजना अधिकारी की मुख्य भूमिका, साहब मेहरबान 

जावद - June 19, 2023, 5:33 pm Technology

नीमच जिले के जावद परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां किस प्रकार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटके हुए थे इस बीच कुछ आंगनबाड़ी ऐसी है जहां पर फर्जी बिल लगाकर स्व सहायता समूह को भुगतान किया गया। इन फर्जी बिलों पर जावद परियोजना अधिकारी की स्वीकृति के बाद ही भुगतान हुआ है। 

दरअसल दिसंबर 2023 के मार्च माह में 1 मार्च से 17 मार्च तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल थी, इस दौरान जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताला बंद किया गया था। और जिला मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। 17 मार्च आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता लाडली बहना के फॉर्म भरने के कारण सरकार के आश्वासन के बाद अपने काम पर लौटे थे। 

जावद परियोजना की इन आंगनबाड़ियों में फर्जीवाड़ा

जावद परियोजना के अंतर्गत आने वाली उपरेडा, मोदी क्रमांक 1, 2, 3, खेरखेड़ा, गणेशपुरा, बसेड़ी भाटी क्रमांक 1, 2, मोरवन क्रमांक 4, 5, मोरवन मिनी, लासुर मिनी, अखेपुर मिनी, आकली, खेड़ा बागरेड, गादोला, जगेपुर मीणा, धामनिया मिनी, धामनिया क्रमांक 1, 2, बांगरेड़ क्रमांक 1, 2, मडावदा क्रमांक 1, 2, सरवानिया महाराज क्रमांक 2, 4, 5, 6 पर 23 दिन के फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया गया। जबकि अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 दिवस आंगनवाड़ी केंद्र खुलने का ही भुगतान किया गया। 

सिर्फ 3 सेक्टर सुपरवाइजर पर ही मेहरबान क्यों साहब ?

जावद परियोजना क्षेत्र में परियोजना अधिकारी तीन सुपरवाइजर के क्षेत्र मे इतने मेहरबान क्यों है कि उनके क्षेत्र में फर्जी बिल आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं और उन बिल को जावद परियोजना अधिकारी की स्वीकृति के बाद में स्व सहायता समूह को भुगतान भी कर दिया गया। जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगे हुए थे और किसी भी माध्यम से खाने और नाश्ते का वितरण ही नहीं किया गया। 

शासन की योजनाओं को लगा रहे पलीता, खुलेआम भ्रष्टाचार

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के क्षेत्र में पहले भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियां बटोर चुका है एक बार फिर आंगनबाड़ी केंद्रों की हड़ताल के दौरान फर्जी बिल लगाकर जावद परियोजना में फर्जीवाड़े का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई होगी या हमेशा की तरह जांच में लीपापोती की जाएगी। 

इनका कहना

शौर्य दल के माध्यम से वितरण के शासन के निर्देश थे, उनके माध्यम से वितरण किया गया, जहां वितरण नहीं किया, ऐसे किसी को नोटिस हमने जारी नहीं किया। - फखरुद्दीन बोहरा सीडीपीओ जावद।

Related Post