ताजासमाचार

दशहरा मैदान में लगने लगे तंबू, अवैध अतिक्रमण की भेट चढ़ता खेल मैदान, भाजपा के पूर्व पार्षद ने की शुरुआत, क्या होगी नपा की कार्यवाही या मिलेगा संरक्षण

नीमच - February 14, 2023, 5:11 pm Technology

नीमच शहर का दशहरा मैदान इन दिनों अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ता चला जा रहा है। गर्मी का मौसम शुरुआत होने वाला है कि अभी से दशहरा मैदान में गन्ने की चरखी लगाने को लेकर बीच मैदान में टेंट और तंबू लगना शुरू हो गए हैं जो आवागमन को प्रभावित करते हुए हादसों को न्योता देंगे

बताया जा रहा है कि राजनीतिक रसूख के चलते भाजपा से संबंधित पूर्व पार्षद दशहरा मैदान के बीच में अवैध अतिक्रमण करते हुए टेंट और तंबू लगाकर गन्ने की चरखी लगाने की तैयारी चल रही है। इसी के साथ हम आपको बता दें कि जैसे ही एक तंबू लगा तो वैसे ही दशहरा मैदान में टेंट तंबू लगाने की होड़ चालू हो जाएगी और जो खेल मैदान जो है। वह अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ता दिखाई देगा।

हालांकि दशहरा मैदान में अवैध रूप से लगने वाले टैंट तंबू को लेकर नगरपालिका सीएमओ और अध्यक्ष ने मामला संज्ञान में आते ही तुरंत नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। लेकिन देखना यह होगा कि क्या अब राजनीतिक रसूख और भाजपा से संबंध रखने वाले लोगों के अवैध तंबू कर्मचारी हटाएंगे या फिर इन्हें संरक्षण मिलता रहेगा ।

यह जिम्मेदारों का कहना

मामला अपने संज्ञान में लाया है मैं संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित करती हूं तुरंत हटवाए जाएगे। गरिमा पाटीदार सीएमओ ।

मुझे आपने जानकारी दी है। दशहरा मैदान खेलने का मैदान होता है अगर बीच में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है तो मैं तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर कार्रवाई करवाती हूं। - स्वाति चोपड़ा नपाध्यक्ष नीमच।

Related Post