मध्यप्रदेश के रतलाम ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने निलंबित कर दिया गया है। दरअसल एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा पुलिस आरक्षक से गाली गलौज की गई थी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वही आरक्षक से गाली गलौज करना बाबू को भारी पड़ गया है। पुलिस द्वारा एक तरफ जहां मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर द्वारा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भीमावत के कार्यालय में पदस्थ संजय जैन को रिंगनोद थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा समंद तामिली के लिए मोबाइल लगाने पर संजय जैन ने आरक्षक के साथ बदतमीजी की। इस दौरान उन्हें निलंबित करवाने की धमकी के साथ अपशब्द बोले गए।
3 नवंबर 2022 को थाना रिंगनोद पर पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार द्वारा समंस तामील हेतु तत्कालीन एसडीएम रीडर संजय जैन को फोन लगाने पर संजय जैन ने आरक्षक से फोन पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें अपशब्द कहे गए। साथ ही उन्हें गालियां दी गई।
जिस पर आरक्षक द्वारा थाना प्रभारी रिंगनोद व पुलिस अधीक्षक, जिला रतलाम को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदन मय कॉल रिकॉर्ड दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी रिंगनोद द्वारा कार्रवाई करते हुए संजय जैन के खिलाफ 186,187,189, 507,294 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही मामला संज्ञान में आने के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संजय जैन को निलंबित कर दिया।