ताजासमाचार

रतनगढ़ के वार्ड 10 व 14 मे सीसी रोड निर्माण कार्य की मिली सौगात, नगर हित में कई विकास कार्यो के प्रस्ताव हुए पारित

रतनगढ़ - राकेश चारण September 7, 2022, 7:59 pm Technology

रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण एवं नगर वासियों की उपस्थिति मे नगर परिषद की प्रथम बैठक से पूर्व प्रातः 10ः15 बजे वार्ड क्र. 10 राधाकृष्ण मंदिर से राधेश्याम जी टेलर के मकान तक सी.सी.रोड एवं वार्ड क्र. 14 नवीन बस स्टेण्ड से आई.एच.एस.डी.पी.कालोनी पहुॅचमार्ग सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया। 

परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रत्येक वार्ड मे 01-01 नवीन विकास कार्यो की घोषणा की गई जिसके अनुसार दो वार्डो मे निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाकर, परिषद ने नगर वासियों को प्रथम सम्मेलन से पूर्व विकास की सौगात दी गइ। जिसमे सुगनबाई-कचरूलाल गुर्जर नगर परिषद अध्यक्ष, किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, पिंकेश मंडोवरा भाजपा.महामंत्री रतनगढ़, गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पार्षदगण- सईदा बी-असलम खॉन, लक्ष्मीनारायण जगन्नाथ, हंसमुख सोनी, राजेन्द्र मुन्दड़ा, गायत्री देवी-दीपक व्यास, पिंकीबाई-बलवन्त वर्मा, रतनबाई-गोपाल राठौर, रेखा बाई-गोतम बैरागी, मनोहरलाल सोनी, कालुराम भील, हंसाबाई-हरिश कुमार माली,  पारस कुंवर-रघुनाथ सिंह सहित  बडी संख्या मे नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारी की उपस्थिति मे निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। 

इस अवसर ने सभी नागरिको बंधुओ एवं समत जनप्रतिनिधीयों से अनुरोध किया गया कि निकाय के चहुमुखी विकास मे परिषद का सहयोंग करें तथा नगर को इस बार विकास के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण मे नंबर 1 बनाने का अनुरोध किया गया।
ये हुए प्रमुख प्रस्ताव पारित -

सुगना देवी कचरूलाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि नगर में चहुंमुखी विकास हेतु -अमृत 2.0 योजनान्तर्गत जल निगम गांधी सागर बांध से पेंयजल सप्लाय हेतु पाईपलाईन, गुन्जालिया मे पानी की टंकी से झोपडा तक 1850 मी. पाईप लाईन बिछाई कार्य, गुन्जालिया में पेयजल टंकी निर्माण कार्य, नगर की विभिन्न गलियों में 4150 मीटर पाइप लाइन विस्तार, विभिन्न गलियों में 442 नवीन नल कनेक्शन कार्य आदि कार्य एवं नगर परिषद की आय वृद्धि हेतु दुकानों के निर्माण सहित कई अहम प्रस्ताव पारित किये गये। इन कार्यो के हुए प्रस्ताव पारित-आदिम जाति कन्या छात्रावास छत मरम्मत कार्य हेतु प्राप्त दरें स्वीकृति के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 1 मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 02 गोरेश्वर रोड से भाया चाचा के मकान से गोरेश्वर रोड तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य। 

वार्ड क्रमांक 03 बोहरा गली मे सी.सी.रोड  निर्माण कार्य।

वार्ड क्रमांक 04 मंडोवरा गली मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 05 देवनारायण भगवान मंदिर के पास टीन शेड एवं चबुतरा निर्माण कार्य तथा गुदीखेडा मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 06 मेमोरियल स्कुल से मिडिल स्कूल मार्ग तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य बाबत। 

वार्ड क्रमांक 07 नदी दरवाजा के पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 08 सावलपुरा एवं 132 के.व्ही.ग्रिड के पास बस्ती में पेयजल टंकी रखने के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 09 मूलचंद छीपा के मकान से मंदिर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 10 देवनारायण मंदिर वाली गली मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य।

 वार्ड क्रमांक 11 कोली समाज सराय वाली गली मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 12 हरिजन समाज शमशान घाट पर टीन शेड निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्रमांक 13 नगर परिषद कार्यालय से मूलचंद्र ग्वाला के मकान तक सीसी.रोड निर्माण बाबत।

वार्ड क्रमांक 14 कालोनी गाडोलिया बस्ती पहुच मार्ग हेतु पुलिया निर्माण कार्य बाबत। 

वार्ड क्रमांक 15 नीमच रोड ट्रेचिंग ग्राउंड से आदिवासी बस्ती होते हुए गुंजालिया तक डामर रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य बाबत। 

वार्ड क्रमांक 15 गुंजालिया मार्ग पर स्थित पुलिया निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने बाबत।

नगर परिषद कार्यालय भवन में नवीन सभाकक्ष निर्माण कार्य के संबंध मे 

वार्ड 08 नीमच रोड पर बगिचा/दूकाने निर्माण कार्य के संबंध मे। 

वार्ड क्र. 12 किले पर सिंगोली रोड के दोनों और बगीचा/दूकाने निर्माण कार्य के संबंध मे।

वार्ड क्र. 01 से वार्ड क्र. 15 तक रोड मरम्मत कार्य के संबंध मे।

वार्ड क्र. 05 एवं 15 में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कई जनहित मे प्रस्ताव पारित किये गये।

Related Post