नीमच जिले के मनासा थानाक्षेत्र के पिपलीया रॉवजी में गुरुवार को दोपहर शार्ट सर्किट के कारण किसान के खेत में आगजनी की घटना सामने आई। मोके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार पिपलीया रॉवजी में ओमप्रकाश पिता रतन लाल नागदा के खेत पर शार्ट सर्किट के कारण झाड़ियो में आग लग गयी और हवा के वेग से फैलते हुए पास ही खेत की मेड पर पड़े बबूल की लकड़ी सुखला व कंडे जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही मंनासा फायर बिग्रेट टीम घटना स्थल पहुची व आग पर समय रहते काबू पाया गया , नही तो आग और फेल जाती तो बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी ।