नीमच। जिले की सिंगोली नगर परिषद के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर में होने वाली पेयजल सप्लाई के कुंए को जिम्म्मेदारो ने लापरवाही के चलते खुला छोड़ रखा है जिसके चलते आज इस कुंए में सूअर का शव तैरता मिला। जिससे लोगो में नगरपालिका सीएमओ सहित कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली नगर के वार्ड क्रमांक 11 स्थित लुहारों की कुईया के नाम से जाने वाले कुएं में सुअर गिरकर मर गया। बताया जा रहा हैं कि पेयजल सप्लाई वाले कुएं के ऊपर जाली लगी हुई थी परिषद के कर्मचारियों ने इसे खुला ही छोड़ दिया। खुली फाटक से सुअर कुंए में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
कर्मचारियों ने कुएं से नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल सप्लाई बदस्तूर जारी कर रखी हैं। सूचना देने के बाद कुएं से मृत सुअर को निकालने के लिए आए सफाई कर्मचारियों को रस्सी आदि संसाधन के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे तैसे सुअर के शव को कुएं के पानी से बाहर निकाला गया।
इस घटना ने नगरपरिषद सिंगोली के जिम्मेदारों की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी। की जिस जलस्रोत से हजारों लोगों को पानी पिलाया जा रहा है वह जल स्त्रोत ना ढंका हुआ है ना किसी प्रकार की कोई सुरक्षा वहां मौजूद है। ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना घटित हो जाए तो इसका जवाबदार कौन होता।
नगर के युवा समाजसेवी शुभम चतुर्वेदी ने बताया कि नगर में कुएं से काफी लंबे समय से पेयजल सप्लाई की जा रही हैं वार्ड के लोगों द्वारा पेयजल की किल्लत होने पर पानी खींचने के लिए फाटक खोली जाती हैं लेकिन वापस बंद नहीं करने से आए दिन कुएं में बिल्ली, कबूतर,बंदर आदि जानवर गिरकर कभी तो मर जाते है। लाइन में एक नल लगाने के बाद वार्ड के लोग बाहर से ही पानी भर सकते हैं तो पानी खींचने की नौबत ही नहीं आती। लेकिन इस समस्या की ओर परिषद के जवाबदार लापरवाह और निकम्मे कर्मचारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया।