ताजासमाचार

पोस्तादाना से निकलने वाले धोला पाली को नष्ट करने की योजना होगी तैयार, मंदसौर में 11 अप्रैल को बैठक, 9 विधायक होंगे शामिल 

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर April 8, 2022, 10:24 pm Technology

पोस्ता दाना से निकलने वाले धोला पाली को लेकर राज्य सरकार ने एक मसौदा तैयार किया है। अब पोस्ता दाना से निकलने वाला धोला पाली भी नए नियमों के दायरे में आएगा। इसके लिए आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी 11 अप्रैल को मंदसौर में एक बैठक लेगी। इस बैठक में मंदसौर रतलाम संसदीय क्षेत्र के 9 विधायक और सांसद शामिल होंगे। इनमें आबकारी मंत्री सहित तीन मंत्री शामिल है। 

इससे पहले मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों से चर्चा कर बताया यह सरकार का एक अच्छा निर्णय है। अब धोला पाली के लिए भी टेंडर जारी होंगे और सीसीटीवी कैमरे की नजर में पोस्ता दाना से धोला पाली निकालकर नष्ट किया जाएगा।

क्या होता है धोला पाली 

नीमच मंदसौर जिले में बड़े पैमाने में अफीम की खेती की जाती है। अफीम में डोडो से अफीम निकालने के बाद इन डोडो के अंदर से पोस्ता दाना निकलता है। पोस्त दाना खरीदी के लिए लाइसेन्स जारी किया जाता है। पोस्ता दाना के साथ जो डस्ट निकलती है उसमे अफीम मात्रा होती है। इसकी भी तस्करी होती है। नशे के कारोबार से जुड़े तस्कर इसकी तस्करी करते है। चोरी छिपे व्यापारी किसानों से पोस्ता खरीदकर इससे धोला पाली निकाल कर तस्करों को बेच देते है।

क्यों जरुरत पड़ी

जानकारी के मुताबिक पिछले कई सालो से कृषि मंडी में पोस्ता दाना नहीं आया। मंडी के बाहर व्यापारी पोस्ता खरीदते है और यही व्यापारी पोस्ता से निकलने वाली अफीम मिक्स धोला पाली निकालकर बेच देते है। इन पर लगाम लगाने के लिए शासन ने एक योजना बनाई है जिसमे एक एजेंसी को टेंडर जारी किया जाएगा। इस एजेंसी पोस्ता दाना से धोला पाली निकलकर इसे नष्ट करेगी । इसमे पोस्ता दान की ग्रेडिंग भी हो जाएगी । यह कार्य आबकारी विभाग के अधिकारियों और सीसीटीवी की निगरानी में होगा।

Related Post