ताजासमाचार

आशा उषा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग

PRADESH HALCHAL -डेस्क रिपोर्टर March 8, 2022, 5:11 pm Technology

नीमच। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार दोपहर सीटू के बैनर तले आशा उषा और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने पहुंची कार्यकर्ता पर कार्यवाही का विरोध किया। वही 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। 

सीटू के बैनर तले आशा उषा और आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंची और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सोपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की।    

1. मिशन संचालक द्वारा 24 जून 20021 को आशा को 10,000 रु एवं सहयोगियों को 15,000 रुपये के दिये जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार को दिये गये प्रस्ताव के आधार पर वेतन/निश्चित प्रोत्साहन राशि के रूप में वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया।

2. आशा एवं पर्यवेक्षकों द्वारा अप्रैल 2021 से किये गये कोथिंड 19 वैक्सीनेशन की सभी वास्तविक ड्यूटियों की गणना कर सभी वैक्सीनेशन ड्यूटियों का पूरा भुगतान तुरन्त कराया जावे। 

3. प्रोत्साहन राशि का प्रत्येक माह का प्रथम सप्ताह में भुगतान करवाया जावे। 

4. आशा एवं पर्यवेक्षकों का प्रोत्साहन राशि, निश्चित प्रोत्साहन राशि, कोविड-19 राशि सहित सभी बकाया राशियों का भुगतान किया जावे।

5. आशाओं के प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती को रोका जावे। प्रोत्साहन राशि में अनुचित ढंग से काटी गई राशि का भुगतान करवाया जावे।

6. शहरी एवं ग्रामीण आशाओं के प्रोत्साहन राशि में मौजूद असमानता को समाप्त किया जाए। 21 दिसंबर 2021 को जारी आदेश द्वारा शहरी एवं ग्रामीण आशाओं को समान रूप से प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का आदेश लागू करते हुए शहरी आशाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया जावे।

वही भोपाल में विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रदर्शन के लिए पहुंची आशा कार्यकर्ताओं से साथ जो बदसलूकी की गई उसका के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करते हुए भविष्य में ऐसा व्यवहार न करने की मांग की। 

Related Post