ताजासमाचार

कृष्णाज ग्रुप की मांग को पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान में, अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हुआ सर्वे

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 25, 2022, 10:50 pm Technology

नीमच के संवेदनशील क्षेत्र खारी कुआं से अम्बेडकर कॉलोनी पहुंच मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर बीते 1 फरवरी को कृष्णाज ग्रुप के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला को सौंपा था। साथ ही इसी संदर्भ में 2 फरवरी को जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात की थी जिसमें प्रमुख रुप से मांग की गई थी कि, नीमच के वार्ड क्रमांक 17, 18 जिसे डॉ अंबेडकर कॉलोनी के नाम से संबोधित किया जाता है जहां कई बार सांप्रदायिक विवाद हो चुके हैं ओर विवाद के कारण कहीं ना कहीं शहर की शांति व्यवस्था बाधित हुई है। मामले को ध्यान में रखते हुवे मूलचन्द मार्ग, खरी कुआं क्षेत्र से डॉ अंबेडकर कॉलोनी पहुंच मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक है ।

कृष्णाज ग्रुप की मांग को जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और आवश्यक प्रक्रिया संपन्न कराते हुए कैमरे स्वीकृत की है।  इस हेतु आज रेडियो थाना प्रभारी मनीष गहलोत, नीमच कैंट सीसीटीवी एक्सपर्ट लक्की शुक्ला सहित पुलिस टीम अंबेडकर कॉलोनी पहुंची और कैमरों के लिए स्थान का सर्वे किया । सर्वे के दौरान कृष्णाज ग्रुप के साथियों ने पुलिस टीम को कैमरा लगाने के लिए लोकेशन चिन्हित करने में सहयोग किया ।

इस दौरान कृष्णाज ग्रुप के संजय यादव, रवि गोयल, पुष्कर सिंह चौहान, देवेंद्र यादव, टीमू खुआर, तेजु व्यास, मोहित प्लास, जीतू खेर, सूरज खुआर, मोहन यादव व पूर्व पार्षद मुरली कुंगर मौजूद रहे।

Related Post