ताजासमाचार

रामपुरा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा स्वयं सेवकों को मतदाता जागरूकता हेतु दिया प्रशिक्षण, पढिए पुरी खबर....

रामपुरा - मुकेश राठौर January 21, 2022, 4:26 pm Technology

भारत के लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि स्वयंसेवक आसपास के नगर एवं गाँव में निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को मतदान की अनिवार्यता हेतु जागरूक करें। इसके लिए रासेयो की टोलियां बनाई गई हैं।

इस उद्देश्य हेतु डॉ. प्रेरणा ठाकरे द्वारा मतदान के महत्व को जानने एवं अनिवार्य मतदान पर बिंदुवार विशेष प्रशिक्षण टोलियों को दिया गया। महाविद्यालय की रासेयो इकाई के प्रभारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में दिए जा रहे इस प्रशिक्षण के बाद रासेयो टोलियां कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए रामपुरा एवं निकटस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को मतदान की अनिवार्यता हेतु जागरूक करेगी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने हर्ष व्यक्त्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी निरंतर जन जागरूकता कार्यों में समर्पित रहते है। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका एवं जागरूकता हेतु प्रेरित किया। डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा विधार्थियों को मतदान की उपादेयता और लाभ के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं मतदान जागरूकता हेतु कैम्पस एम्बेसेडर यश मुजावदिया एवं सफलता मुजावदिया ने भी पूर्व में किये गए जागरूकता कार्यक्रमों के अनुभव साझा किए।

Related Post