नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज नगर के मोटा खरा जहां पर लगभग 12 बीघा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणताओ ने कब्जा किया हुआ था। प्रशासन ने पहले तो न्यायालय में कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणताओं को सरकारी जमीन से बेदखल के आदेश जारी किए। इसके बाद भी चेतावनी दी गई लेकिन फिर भी अतिक्रमणताओ ने प्रशासन को हल्के में लिया। जिसके चलते आज सुबह एसडीएम जावद राजेंद्र सिंह सहित नायब तहसीलदार प्रियंका रावत व राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और मौके से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई।
सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्रवाई 7 घंटे तक चली और शाम को 6 बजे तक 12 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। वहीं आसपास के खेत वालों ने भी स्वैच्छिक रूप से सरकारी जमीन पर अपना अतिक्रमण हटाया और प्रशासन को पूरा सहयोग दिया।
सरकारी जमीन पर 10 से 12 फीट के लगभग विधायक प्रतिनिधि का भी अतिक्रमण था जिन्होंने भी स्वैच्छिक रूप से प्रशासन को सहयोग देते हुए अपना अतिक्रमण हटाया और शासन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।
पटवारी विनोद राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कल भी गमु तलाई कि सरकारी जमीन पर रमेश चंद्र मालू द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था जिसे भी शासन ने बेदखली के आदेश के बाद विगत कल उन्होंने स्वैच्छिक रूप से अपना अतिक्रमण हटाया शासन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।
एसडीएम बोले लगातार चलेगा अभियान
नगर सरवानिया महाराज में सालों बाद सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन की कार्रवाई को देखकर जहां सभी लोगों ने प्रशासन की तारीफ की। वही एसडीएम राजेंद्र सिंह ने भी कहा कि अभी और कई जगह सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया है उन्हें नोटिस दिए गए हैं जल्द शासन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम वहां पर भी किया जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यवाही के दौरान जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रियंका रावत, नपा सीएमओ कैलाशचंद्र शर्मा, आरआई कैलाश शर्मा, सरवानिया महाराज पटवारी विनोद राठौर, मोरवन हल्का पटवारी राजमल नागदा, समेल पटवारी सुरेश यादव, आमलीभाट पटवारी पुष्कर नायक, धामनिया पटवारी भारत सिंह राणावत, बांगरेड़ पटवारी मनोहर पाटीदार, बराड़ा पटवारी विदुआ शहीद नगरपालिका कर्मचारी व ग्राम कोटवार उपस्थित थे।