ताजासमाचार

दिखावे के लिए नपा टीम पहुंची थी मौके पर और रुकवाया था काम, नपा जिम्मेदारों की सेटिंग से फिर शुरू हुआ अवैध निर्माण, पढ़िए पूरी खबर.....

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 5, 2022, 4:10 pm Technology

नीमच जिले की जावद तहसील के नगरपालिका सरवानिया महाराज के जिम्मेदारों की धन्ना सेठों से मिलीभगत के चलते बिना अनुमति ही अवैध निर्माण कार्य चल रहे है। इसको लेकर हरे वृक्षों की कटाई भी दिनदहाड़े कर दी जाती है। और नगरपालिका के सीएमओ से लगाकर कर्मचारी मुकदर्शक बने तमाशा देखते हैं।

वही नगरपालिका प्रशासक एसडीएम के मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ कैलाशचंद्र शर्मा अपनी टीम को दिखावे के लिए मौके पर पहुंचाते हैं और औपचारिकता के लिए निर्माण कार्य को रुकवाया जाता है। वहीं बताया जाता है कि दबी जुबान में एक कर्मचारी धन्ना सेठ से यह कहते हुए दिखाई देता है कि वह तो साहब के पास मामला गया वरना हमें कोई तकलीफ नहीं।

और होता भी वही है। सिर्फ एक या 2 दिन के लिए अवैध निर्माण कार्य रुक जाता है। वापस नगर सरवानिया महाराज के दरवाजे के समीप स्थित नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण कार्य लगातार जारी है।

आखिर जब गरीबों की बारी आती है तो नगरपालिका के सीएमओ नियमों की लाइन लगा देते हैं तो फिर धन्ना सेठों के अवैध निर्माण कार्यों पर नगरपालिका के सीएमओ से लगाकर कर्मचारियों की खामोशी उनकी मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है। वही नपा जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हरे वृक्षों की कटाई भी अब आम बात हो गई है।

खैर देखना यह होगा कि क्या नगरपालिका के सीएमओ व कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण कार्य लगातार चलते रहेंगे या फिर इन पर अंकुश लगाने का काम जिम्मेदारों द्वारा किया जाएगा।

Related Post