नीमच परियोजना विभाग महिला बाल विकास द्वारा ऑफिस के लिए मकान किराए पर लेकर किराया नहीं देने से परेशान मकान मालिक आज जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए किराया दिलवाने की मांग की।
शिकायतकर्ता जगदीश चंद्र ईरवार ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि स्कीम नंबर 36 भी स्थित मकान नंबर 959 सीताराम जाजू नगर नीमच महिला एवं बाल विकास ग्रामीण का ऑफिस कार्य हेतु सितंबर 2019 को 6500 रुपये प्रतिमाह किराए से दिया हुआ था। इसमें गोदाम के लिए अलग से कमरा किराया देना था। जो आज तक नहीं दिया गया। ऑफिस के साथ-साथ शिकायतकर्ता के मकान को ही गोदाम बना लिया। जिसका आज तक कोई किराया नहीं दिया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जो अनुबंध का सीधा उल्लंघन है। गोदान में जिम्मेदार द्वारा खाद्य सामग्री का भंडारण एवं वितरण किया जा रहा है ओर मकान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व में भी ऑफिस का किराया काफी समय से बाकी था जिला कलेक्टर को शिकायत करने के बाद ही किराया दिया गया। जिसके बाद आज तक वापस किराया नही दिया गया। शिकायतकर्ता ने मांग की कि उसे बकाया किराया दिलवाया जाए। साथ ही वर्तमान हालातों को देखते हुए मकान मालिक आगे अनुबंध नहीं रखना चाहता है। इसलिए उसका मकान भी खाली करवाया जाए।