ताजासमाचार

Big News - नीमच और जावद एसडीएम बदले, तहसीदारो में भी किया फेरबदल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इनको मिली जिम्मेदारी

Pradesh Halchal January 31, 2025, 8:34 pm Prasasanik

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में पदस्‍थ डिप्‍टी कलेक्‍टरों, राजस्‍व अधिकारियों के मध्‍य प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से नये सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। जावद के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी का दायित्व संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीती संघवी को एवं नीमच के अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी नीमच का दायित्व डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू को सौंपा गया है। संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े को भू-अभिलेख की प्रभारी अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं की प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर रश्मि श्रीवास्तव को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन एवं भारत निर्वाचन सहित कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा, न्यायालयीन प्रकरण, संपत्तिवाद, वित्‍त समस्त आयोग

विज्ञापन
Advertisement
एवं शिकायत, जनसुनवाई एवं भूअर्जन शाखा की प्रभारी अधिकारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना को विधानसभा नोडल अधिकारी, मंत्रीगण शाखा, लोकसेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, सीएम सीएस, सामान्‍य शिकायत, एससी-1 शाखा, अभिलेखागार, रेडक्रॉस का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्र सिंह धार्वे को परियोजना अधिकारी शहरी विकास, राहत एवं पुनर्वास, बंगला बगीचा प्रकोष्ठ, जिला नाजिर, एससी-2, ब्रिस्‍क, क्रिस्क लाइब्रेरी एवं आदि शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

4 तहसीलदार की पदस्थापना में फेरबदल -

वहीं दोपहर में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सिंगोली मनासा रामपुरा और जीरन तहसीलदारों की पद स्थापना में फेर बदल किया। सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी को रामपुरा तो वहीं यशपाल मुजाल्दा को तहसीलदार जीरन, मनासा तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना को सिंगोली प्रभारी तहसीलदार,

विज्ञापन
Advertisement
रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम को मनासा प्रभारी तहसीलदार और जीरन तहसीलदार नवीन गर्ग को जावद प्रभारी अपर तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया।

Related Post