ताजासमाचार

खाद्य विभाग की टीम पहुंची सैनी दूध डेयरी पर, दुध के लिए सैंपल, जांच शुरू, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 25, 2024, 1:04 pm Prasasanik

नीमच खाद्य विभाग का अमला आज कार्यवाही के लिए बंसल चौराहे के समीप सैनी दूध डेयरी पर पहुंचा, जहां पर सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू की गई। और मौके से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए।

खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा अपनी टीम के साथ बंसल चौराहे के समीप नरेश सैनी की सैनी दूध डेयरी पर पहुंचे। जहां पर मिलावट की आंशका पर दुध के सैंपल लिए गए। खाद्य अधिकारी का कहना है कि मौके पर दूध के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैंब भेजा जाएगा। जहा से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे के कार्य की जाएगी।

विज्ञापन
Advertisement

Related Post